आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में सदियों बाद रामलला के आगमन पर और मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हजारीबाग में भी घर-घर उत्सव मनाएं।ऐतिहासिक को स्मरणीय बनाएं। दिन के वक्त स्थानीय मंदिरों में विशेष पूजा- अर्चना करें और शाम को घरों में दीपावली मनाएं। मंगल और धार्मिक अनुष्ठान का अयोजन अपने अपने स्तर से करें और परिवार एवं समाज के साथ खुशियां मनाएं। जिन्हें अपने आराध्य भगवान श्रीराम से प्रेम हैं वो इस दिन को ऐतिहासिक ज़रूर बनाएं ।
उक्त बातें हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने कटकमसांडी दौरे के क्रम में ग्राम मायापुर और पबरा वासियों से निवेदन करते हुए कही। उन्होंने यह भी कहा की हम सभी के लिए बेहद सौभाग्य की बात है की 500 साल बाद हमारे ही समय में यह ऐतिहासिक कार्य संपन्न हो रहा है। टेंट से निकलकर रामलला मंदिर में विराजेंगे। अयोध्या नगरी का वनवास समाप्त होने जा रहा है ।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com