*मेले में मीना बाजार,झूले और मौत का कुआँ बनेगा आकर्षण का केन्द्र*
धनबाद
कतरास: दुर्गा उत्सव को लेकर कतरास में पूजा पंडाल का निर्माण जोर-जोर से चल रहा है. कतरास के रानी बाजार में इस वर्ष पेरिस का प्रसिद्ध डिजनीलैंड पार्क के तर्ज पर पंडाल बन रहा है. रानी बाजार के इस पंडाल को डिजनीलैंड पार्क ऑफ पेरिस का रूप दें रहे हैं पंडाल की चौड़ाई 100 फुट व ऊंचाई 65 फुट होगी. 6 लाख रूपये की लागत से पंडाल निर्माण हो रहा हैं.जिसे जामताड़ा के कुशल कारीगर धनंजय मंडल जो अपने 10 लोगों की टीम बनाकर लगभग एक महीने से पंडाल बनाने में जी जान से लगे हुए हैं. वही पंडाल के अंदर मूर्ति का निर्माण धनबाद के दुलाल पाल के द्वारा दुर्गा माँ की विशाल और भव्य प्रतिमा बना रहे हैं.मनोज लाइट एंड साउंड के द्वारा पंडाल का सज सज्जा एवं लाइटिंग की जायेगी. पंडाल निर्माण का कार्य मधु डेकोरेटर की देख रेख में किया जा रहा है. दुर्गा पूजा समिति का कुल बजट 9 लाख रूपये का हैं. रानी बाजार में भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा जिसमें मौत का कुआँ, मीना बाजार, एवं अन्य तरह का आकर्षक झूले लगेंगे.इस मेला का उदघाटन बाघमारा विधायक ढूलू महतो करेंगे. मेले में होने वाले हजारों की भीड़ मेला को खास बनाता है. चप्पे चप्पे पर प्रशासन के साथ साथ कमेटी का वोलेंटियर मौजूद रहते हैं. ड्रोन कैमरा से पूरा मेला पर नजर रखा जाता है. असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर विशेष निगाहें बनी रहती है. दुर्गा पूजा को लेकर रानीबाजार दुर्गापूजा समिति का कमेटी का गठन हो चुका है जिसमें संरक्षक विधायक ढूलू महतो,अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद गुप्ता व रामदास सिंह,सचिव मान सिंह, सहसचिव अभय सिंह व बमबम शर्मा, कोषाध्यक्ष हरिवंश लाल गंभीर (मधु ),सह कोषाध्यक्ष अध्यक्ष दान सिंह व राजीव रंजन सिंह, संचालन समिति में अशोक सिंह,शंभू सिंह,बृज बिहारी सिंह,सुनील शर्मा,रमेश शर्मा,मंटू राम, दिलीप वर्मा के अलावे सुनील सिंह, महेंद्र चौधरी, रविंद्र संघाई, विकास कुमार, हरजीत सिंह सलूजा, रंजीत गंभीर,अनिल सिंह,सुनील गंभीर व संजय दत्ता को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया.


