• Sun. Sep 8th, 2024

राजा तालाब और बरमसिया तालाब से हटेगा अतिक्रमण

ByAdmin Office

Jun 3, 2023
Please share this News

 

*धनबाद :* शहर के तालाबों पर लगातार हो रहे कब्जे के खिलाफ निगम सक्रिय हो गया है। शहर के दो प्रमुख तालाबों के सौंदर्यीकरण योजना की नींव इसी हफ्ते सांसद-विधायक रखेंगे।
इससे पहले नगर आयुक्त ने बिग बाजार के पास राजा तालाब और बरमसिया तालाब की जमीन की मापी करने का आदेश जारी किया है। निगम के टाउन प्लानिंग विभाग और इंजीनियर को जमीन मापी कर तालाब की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की सूची तैयार करने को कहा है।
अमृत योजना के तहत दोनों तालाबों का सौंदर्यीकरण चार करोड़ 60 लाख से किया जा रहा है। इसका शिलान्यास इसी हफ्ते सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा करेंगे। नगर आयुक्त ने दोनों तालाबों की जमीन की मापी कर उसमें किए हुए अतिक्रमण को तोड़ने का निर्देश दिया है। वहीं बरमसिया तालाब की जमीन 4.25 एकड़ है। निगम की टीम यह जांच करेगी कि इनमें से कितनी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है।
*तालाब की जमीन पर बन गए हैं घर-दुकान*
नगर आयुक्त ने बताया कि तालाब की जमीन पर मकान-दुकान बनाने की शिकायत मिली है। तालाब की चारों ओर जिसने भी सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया है, उसे नोटिस दिया जाएगा। नोटिस के बाद भी नहीं हटाने पर निगम तोड़ने का काम करेगा। बिग बाजार के पीछे राजा तालाब की जमीन 6.67 एकड़ है।
*तालाबों की घेरबांदी कर स्ट्रीट लाइट लगेगी*
नगर निगम की सौंदर्यीकरण योजना के तहत दोनों ही तालाबों की सबसे पहले घेराबंदी की जाएगी। साथ ही तालाब की चारों ओर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। वहीं चारों ओर रास्ते का निर्माण करते हुए उसपर पेवर ब्लॉक भी बिछाया जाएगा। ग्रीन एरिया भी डेवलप किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *