• Sat. Dec 2nd, 2023

राजस्थान में पटरी से उतरी सूर्यनगरी एक्सप्रेस, इस रूट पर कई ट्रेनें डाइवर्ट तो कई रद्द

ByAdmin Office

Jan 2, 2023
Please share this News

 

बांद्रा से जोधपुर जा रही गाड़ी संख्या 1248 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. इस ट्रेन के करीब 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं है. हालांकि, 8 से 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. रेल हादसे के चलते उस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है तो कई ट्रेनों को रद्द. देखें लिस्ट :
*नीचे देखें प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट.*
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
>गाड़ी संख्या 22476 कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा 31 दिसंबर, 2022 को कोयंबटूर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर संचालित की जाएगी.
>गाड़ी संख्या 14708 दादर-बीकानेर रेलसेवा 1 जनवरी, 2023 को दादर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.
>गाड़ी संख्या 19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद 01जनवरी, 2023 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पालनपुर होकर संचालित की जाएगी.
>गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर रेलसेवा 2 जनवरी, 2023 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी.
>गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 2 जनवरी, 2023 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी.
>गाड़ी संख्या 14707 बीकानेर-दादर रेलसेवा 2 जनवरी, 2023 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित की जाएगी.
>गाड़ी संख्या 16312 कोच्चूवली-श्रीगंगानगर रेलसेवा कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी.
>गाड़ी संख्या 11090 पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा 1 जनवरी, 2023 को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी.
>गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा 1 जनवरी, 2023 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.
>गाड़ी संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी रेलसेवा 2 जनवरी, 2023 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी.
>गाड़ी संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर रेलसेवा 2 जनवरी, 2023 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.
ये ट्रेनें की गईं रद्द (प्रारंभिक स्टेशन से)
>गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक आज यानी 2 जनवरी, 2023 को रद्द रहेगी.
>गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर रेलसेवा आज यानी 2 जनवरी, 2023 को रद्द रहेगी.
बता दें, इस हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर नीचे देखें
जोधपुर: 0291- 2654979(1072), 0291- 2654993(1072), 0291- 2624125, 0291- 2431646
पाली मारवाड़: 0293- 2250324, 0293- 2250138, 0293- 2251072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *