• Sat. Dec 2nd, 2023

रांची: होटल मौर्या में ठहरे लोगों ने मारपीट के बाद तीन कमरों में लगा दी आग,

ByAdmin Office

Oct 14, 2023
Please share this News

 

*होटल संचालक ने नौ लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी*

*रांची :* होटल में ठहरे लोगों ने मारपीट के बाद तीन कमरों में आग लगा दी है. यह अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू दीनदयाल चौक पर स्थित होटल मौर्या की है. जहां तीन कमरों में ठहरे ग्राहकों ने पहले जमकर हंगामा किया.

इसके बाद तीनों कमरों में आग लगा दी. इस घटना में होटल के 15.50 लाख के सामान जलकर खाक हो गये. इस मामले में होटल के संचालक पप्पू कुमार यादव ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन नौ लोगों में डुमरी निवासी पिंटू कुमार, जहानाबाद निवासी नेहा देवी, रांची निवासी हर्ष साह, विशाखा कुमारी, अनिवाश कुमार मिश्रा, मनीषा कुमारी, विकास कुमार, नितिन कुमार और बॉबी कुमार शामिल हैं.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 11 अक्टूबर को होटल के तीन कमरे 405, 408, 409 में कुछ लोग ठहरे थे. इनसे कुछ लोग मिलने आये थे. कुछ देर बाद ही दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी. हल्ला सुन होटल के कर्मी वहां गये और उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं माने. पहले सभी ने कमरे में तोड़ फोड़ की. इसके बाद तीनों कमरे में आग लगा दी.

इस घटना में तीनों कमरे में रखा सारा फर्नीचर व सामान जल गया. घटना के बाद सभी लोग होटल से फरार हो गये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *