• Wed. Sep 11th, 2024

रांची: भाभी के साथ मिलकर की पति ने पत्नी की जहर खिलाकर हत्या , देवर व भाभी दोनों को जेल में

Byadmin

Jan 4, 2022
Please share this News

रांचीः राजधानी रांची के बेड़ो में पति द्वारा ही भाभी के साथ मिलकर पत्नी को जहर खिलाकर जान से मार डालने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।

इस संबंध में मृतका 27 वर्षीया रीना कुमारी के भाई जीतेंद्र कुमार महतो द्वारा अपने जीजा शोभा प्रसाद, उसकी भाभी मेमिन देवी और मेमिन के एक अन्य पुरुष मित्र रौशन जायसवाल के खिलाफ रीना को साजिश के तहत जहर खिलाकर हत्या करने की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इसके बाद पुलिस ने शोभा प्रसाद और उसकी भाभी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि रीना की मौत जहर खाने के कारण 31 दिसंबर को राज अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गई थी।

क्या है मामला

मृतका के भाई जीतेंद्र ने अपने बयान में कहा है कि उसकी बहन की शादी 2016 में कॉलेज मोड़, महावीर मंदिर गली निवासी शोभा प्रसाद के साथ हुई थी।

शोभा प्रसाद की यह दूसरी शादी थी। रीना को एक बेटा और एक बेटी है। 28 दिसंबर को शोभा प्रसाद ने उसे सूचना दी कि रीना ने जहर खा लिया है। बुंडू अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद वह ठीक है।

29 दिसंबर को रीना की तबीयत फिर बिगड़ गई तो उसे मोदी सेवा सदन रांची ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि रीना की तबीयत ठीक है।

इसके बावजूद उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई। इसके बाद मायके वालों के दबाव में रीना को राज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 31 दिसंबर को रीना ने दम तोड़ दिया।

पति का अवैध संबंध पत्नी की मौत का कारण

रीना के भाई जीतेंद्र ने आरोप लगाया है कि मेरे जीजा शोभा प्रसाद और बुंडू के बाबूरामटोली निवासी रोशन जायसवाल का संबंध बहन की जेठानी मेमिन देवी के साथ रहा है। तीनों ने मिलकर रीना को जहर देकर मार डाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *