रिपोर्ट, अरुण कुमार सैनी
पुटकी:- मोदी समाज सेवा ट्रस्ट के द्वारा पुटकी चेंबर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक के अध्यक्षता समाज के संरक्षक महेश्वर मोदी व संचालन केदार मोदी ने किया ।
बैठक में निम्न प्रस्ताव आये तथा इसे ध्वनि मत से पारित किया गया।(1) मोदी समाज सेवा ट्रस्ट का जिला स्तरीय चुनाव 29.10.2023 दिन रविवार को निश्चित किया गया(2)समाज के जमीन पर निर्माण कार्य जल्द से जल्द संपन्न हो इसके लिए पूरे धनबाद जिला के सदस्यों से आग्रह है कि अधिक से अधिक सहयोग राशि देने की कृपा करें।
बैठक में सर्वश्री पंकज कुमार , अध्यक्ष तुलसी प्रसाद बर्णवाल, उपाध्यक्ष सुखदेव मोदी, शंकर दयाल, सचिव मंटू कुमार मोदी, समाज के सक्रिय सदस्य सदानंद प्रसाद बर्णवाल, महेंद्र प्रसाद बर्णवाल, सुरेश प्रसाद बर्णवाल, नागेंद्र प्रसाद बर्णवाल, महादेव मोदी, पिंकू कुमार, सुभाष बर्णवाल, रंजीत मोदी, महेश बर्णवाल,नवीन कुमार,चंदन कुमार ,नीरज कुमार एवं मोदी समाज के अन्य लोगों ने भाग लिये।


