मैथन।कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के आदेशानुसार झारखंड बंगाल सीमा को जोड़ने वाली चिरकुंडा व मैथन चेक पोस्ट पर लगातार कोरोना जांच किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शनिवार को क्रिसमस के अवसर पर मैथन घूमने आए सैलानियों में से 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जानकारी देते हुए दंडाधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल और झारखंड के धनबाद जिले के 3 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रिमित व्यक्ति मैथन घूमने आए थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com