जागरण संवाददाता
फोटो
कैप्शन:- प्रखंड विकास पदाधिकारी को मालार्पण करते संगठन जिला प्रवक्ता अजय कुमार गुप्ता
संसू, मेसकौर (नवादा):- शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे मेसकौर प्रखंड अंतर्गत लाटो यादव उच्च विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय मानव अधिकार सर्वेक्षण के बैनर तले जिलाध्यक्ष मोहम्मद निसार आलम की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया। बैठक में मौजूद रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनिया लाल यादव ने संबोधन में लोगों को बताया कि सभी मानवो को एक अधिकार होता है वह अपने अधिकार के प्रति सजग रहें। वहीं राष्ट्रीय मानव अधिकार सर्वेक्षण संगठन के जिला प्रवक्ता अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस साल 2021 का मानवाधिकार दिवस का थीम है कि *असमानताओ को कम करना, मानव अधिकार को आगे बढ़ाना*। उन्होंने बताया कि इस देश में मानव अधिकार के लिए सबसे पहले महात्मा फुले ने आवाज उठाई थी। इनके बाद आधुनिक भारत और बीसवीं सदी के नायक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने मानव को उनके अधिकार दिलवाने के लिए हर तरह से लड़ाई लड़ी। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश सभी को समानता का अधिकार मिले। वही मेसकौर प्रखंड से नवनिर्वाचित जिला परिषद डॉक्टर से सरोज राजवंशी ने बताया कि पुलिस प्रशासन को भी मानव अधिकार को ध्यान में रखते हुए लोगों के साथ उचित व्यवहार करना चाहिए। मौके पर संगठन मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार, उपाध्यक्ष कुमार राज गुप्ता , सचिव रामविलास कुशवाहा, कोषाध्यक्ष मनीष सिंह, मेसकौर पंचायत के मुखिया रामानंद प्रसाद, बीजुबिघा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शमशेर दास, शिक्षक जनार्दन कुमार ,बिहारी कुमार, पंकज कुमार सहित सैकड़ों समाजसेवी मौजूद रहे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com