संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा निरसा
मुगमा के डाक बंगला में आज निरसा विधान सभा क्षेत्र के भाजपा मण्डल की और से आज जनसभा संकल्प यात्रा कर तैयारी को लेकर बैठक किया, गया बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, और मंच का संचालन रंजीत कुमार मोदी ने किया।
इस जनसभा के बैठक में धनबाद के सांसद पी, एन. सिंह, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता और भाजपा के सभी मण्डल अध्यक्ष उपस्थित थे!
भाजपा नेता गणेश मिश्रा ने सभी भाजपा के मण्डल अध्यक्ष को बताया कि आज हमलोग यह संकल्प यात्रा जनसभा क्यों कर रहे हैं!इसके बारे में उन्होंने जानकारी दिया, कि यह जनसभा संकल्प यात्रा हमारे प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के लिये किया!जा रहा हैं!इसका मतलब यह साफ संकेत दे रहा हैं की आगे के सरकार द्वारा जो गलतियां हूआ हैं!अब ऐसा गलती नहीं होगा!और हमलोग पुरे झारखण्ड में एक ऐतिहासिक यात्रा निकालेंगे क्योंकि यह जो वर्तमान सरकार हैं, इसके राज्य में कोयला, चोरी, लोहा चोरी और भूमि माफिया का मन इतना बढ़ गया हैं कि ये लोग किसी का भी जमीन ले सकता हैं!इसलिये इस जनसभा यात्रा को सफल बनाना हैं तो हम सभी को मिलकर काम करना होगा और हर गांव में बूथ को मजबूत बनाना होगा हो निरसा विधान सभा के सभी जनता के एक एक घर में लोगों को जगाने का काम करना होगा!
इस सम्बन्ध में निरसा के विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने जनसभा संकल्प यात्रा को जन सम्बोधित करते हुए कहा इस सरकार में कोयला से लोहा तक चोरी हो रहा हैं!यह सरकार के राज्य में आज निरसा क्षेत्र में जितने भी आउटसोसिंग से लेकर राजा कोलयरी में कोयले का चोरी दिन दहाड़े हो रहा हैं!और यह संकल्प यात्रा ऐसा ऐतिहासिक होगा की देखने वाला देख्ते रह जायेंगे!इस मोके पर कलियासोल सांसद प्रतिनिधि सिमनतो मण्डल.निरसा सांसद प्रतिनिधि संजय महतो, कलियासोल प्रखंड मण्डल अध्यक्ष गोपाल भारती, पोरेश दास, वृस्पति पासवान, सोजल दता, सोजल पांडे, विपिन बिहारी मण्डल और पुरे निरसा विधान सभा के मण्डल अध्य्क्ष उपस्थित थे!


