• Thu. Dec 7th, 2023

मिट्टी के कलश में चावल, गुड़ और नारियल से बना खीर, बोकारो में पोंगल पूजा की हुई शुरुआत

ByAdmin Office

Mar 9, 2023
Please share this News

*बोकारो :* सेक्टर पांच स्थित श्री अय्यप्पा मंदिर में पोंगल पूजा शुरू हुई. सुबह में भगवान गणेश की पूजा, वंदना और हवन के बाद आदि पराशक्ति देवी की पूजा हुई. मंदिर में प्रज्ज्वलित दीप से बह्ममश्नोज नमबोदरी ने अग्नि पंडारा अडुपू में प्रज्वलित करके वहां उपस्थित व्रती महिलाओं को पोंगल बनाने के लिए दिया.
इसे नये चावल, गुड़ और नारियल से मिट्टी के कलश में बनाया गया.
*150 श्रद्धालु हुए सम्मिलित*
यह त्योहार भगवती को धन्यवाद देने, अपनी मनोकामनाएं पूरी करने और उनका आशीर्वाद हमेशा प्राप्त करने के लिए मनाते हैं. इसका भोग सृष्टि की पालनहार देवी को लगाकर सबके बीच में इस प्रसाद का वितरण कर सबकी मनोकामना पूर्ण करने एवं सबके अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हैं. इस पूजा में करीब 150 श्रद्धालु सम्मिलित हुए
*माता का आशीर्वाद ग्रहण किया*
श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल की नई प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष पी राज गोपाल के निर्देशानुसार महासचिव ईएस सुशीलन की ओर से पहली बार पोंगल पूजा की शुरूआत हुई, जो केरल के आट्टुकाल देवी मंदिर के पोंगाला पूजा महोत्सव का एक हिस्सा है. इस मौके पर अय्यप्पा सेवा संघम के उपाध्यक्ष शशि करात, सदस्य बी शाजिन, बाबू राज के साथ संघम के पूर्व अध्यक्ष सतीश नायर, पूर्व महासचिव डी. शशि कुमार आर, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल पी शैलजा जयकुमार भी उपस्थित थे. सभी ने पराशक्ति माता का आशीर्वाद ग्रहण किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *