रिपोर्ट,अरुण कुमार सैनी
केन्दुआ। केन्दुआडीह राजपूत बस्ती मे मासस की जन आशिर्वाद सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता छाताटांड अंचल अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने किया एंव संचालन अंचल सचिव कॉमरेड भोला ताम्रकार ने की। कार्यक्रम में राजपूत बस्ती के सैकड़ो महिला पुरुषों ने मुख्य अतिथि जगदीश रवानी को माला पहनाकर स्वागत किया और जीत के लिए आश्वासन दिए । सभा में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद लोकसभा प्रत्याशी कॉमरेड जगदीश रवानी ने कहा की आज देश की समाजिक, आर्थिक और राजनीतिक हालात बद से बदतर हो चुके है । ऐसे मे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के द्वारा 2014 से आम जनता को झूठ की गारंटी परोसते आ रहे है । उनके द्वारा दिया गया प्रत्येक नारा जुमलेबाजी साबित हुआ है । आने वाले कुछ ही दिनो मे गारन्टी के पोल सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से खुलने जा रही है । भाजपा की नरेंद्र मोदी की सरकार मे 10 वर्षो के दरम्यान रोजगार सृजन हेतू एक भी कल कारखाना नही खोला । इसके विपरीत सैकडो सार्वजनिक उधोग बंद हुए तथा कोर्पोरेट घरानो के हाथो बेचा गया ।
सभा को संबोधित करते हुए मासस जिला सचिव सह धनबाद विधान सभा चुनाव संचालन समिति प्रभारी कॉमरेड दिलीप कुमार महतो ने कहा की धनबाद संसदीय क्षेत्र लगातार 28 वर्षो से भाजपा के कब्जे मे है साथ ही स्थानीय सांसद पी एन सिंह लगातार तीन बार से धनबाद का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है उनके कार्यकाल मे धनबाद से कई ट्रेनें, एयर पोर्ट, एम्स छिना गया लेकिन ज्वलंत सवालो के साथ-साथ विस्थापन एंव पलायन पर कभी आवाज मुखरता के साथ नही उठाया ।जिसके कारण धनबाद की जनता बदलाव के मुड मे है और परिवर्तन निश्चित है।
महानगर सचिव सह धनबाद विधान सभा चुनाव संचालन समिति शहरी के प्रभारी कॉमरेड विजय कुमार पासवान ने कहा की धनबाद मे स्थानीय सांसद एंव विधायक होने के वाबजूद भी लोग भू-धसान, प्रदूषण एंव मूलभूत सुविधाओ में पानी,बिजली,सडक,शिक्षा, रोजगार ,आवासआदि से लोग त्रस्त है जो बेहद ही दुख की बात है ऐसे जन प्रतिनिधियो से मुक्ति नितांत आवश्यक है एंव जनता के हित मे सदैव समर्पित और तत्पर रहने वाले जन प्रतिनिधि को ही मतदान कर जीत सुनिश्चित करने का अहवान किया।
सभा को जिला वरिष्ठ नेता कॉमरेड नरेश पासवान, भगत राम महतो,देवाशीष पासवान, उमेश पासवान, सुखलाल महतो,अरविंद तिवारी,संतोष रवानी,ललिता देवी,मोतीलाल हेम्ब्रम, रामप्रवेश यादव, रंजीत यादव, सुखदेव पासवान, सुरेश पासवान, औरंगजेब खान, रियाज अंसारी,उमेश पासवान, गंगा देवी,चंद्र मौली पाण्डेय, सुलोचना देवी,सोनी देवी,भुलेंंदर पासवान, विक्रम पासवान, जितन साव,ब्रह्मदेव पासवान इत्यादि ने संबंधित किए।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com