मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की जा रही है इसी के नियमित रविवार को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मुनका बगीचा के परिसर में भव्य पतंग उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 100 से भी अधिक युवा, नौजवान के शामिल हुए। यह उत्सव रविवार को दोपहर 1:00 बजे प्रारंभ होकर शाम करीब 5:00 बजे समाप्त हुआ। बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों को मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें नन्हा पतंगबाज ईरा अग्रवाल, युवा पतंगबाज अर्पित अग्रवाल, कन्नी बाज नमन चौधरी, खिलाड़ी पतंग बाज तेजल खंडेलवाल वही लकी ड्रा के विनर रहे आराध्या अग्रवाल,अदविव सुरेखा,आदित्य बगरिया,गंगा खंडेलवाल, यश जैन,सभ्य अग्रवाल,आयुष अग्रवाल को पुरस्करित किया गया। पतंग उत्सव में बच्चों को भारी मात्रा में पतंग उपलब्ध कराई गई थी साथ ही बच्चों के खान-पान की बेहतर व्यवस्था रखी गई थी।मौके पर अध्यक्ष सी.ए विनीत अग्रवाल ने कहा की बच्चों को शिक्षा के साथ अन्य चीजों में भी आगे बढ़ाना चाहिए। इसी दृष्टिकोण से ऐसे विभिन्न कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है ताकि बच्चे अन्य चीजों में भी बढ़-चढ़कर सहभागी बन सके।मौके पर सचिव पीयूष खंडेलवाल ने कहा कि पतंग उत्सव के दौरान बच्चों को पतंग की टिप्स तथा उनका हौसला अफजाई करना मेरे लिए काफी सौभाग्य का पल रहा बच्चों की उत्साह काफी देखने को मिला । ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चो मे मानसिक विकास होता है।अध्यक्ष सीए विनित अग्रवाल, सचिव पीयूष खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष अनिकेत जैन, उपाध्यक्ष दीपक खंडेलवाल उर्फ मोनू, धीरज जैन,सौरव गोयल,प्रमोद खण्डेलवाल,अमन चौधरी,रितेश खण्डेलवाल,नमन चौधरी,राहुल चौधरी,विनित मुनका,नितिन अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल चीकू,आदित्य अग्रवालअमित अग्रवाल,अभिनव अग्रवाल,चिंटू माहेश्वरी,नीरज मुनका,शंभू मुनका,शुभम बुनना सहित कई लोग मौजूद थे।
मीडिया प्रभारी
सचिन खण्डेलवाल
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com