*साइक्लोथोन को विकास पटवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया*
*धनबाद :* खेल दिवस पर फिट इंडिया मूवमेंट को गति प्रदान करने के लिए पूरे देश में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की लगभग 800 से भी अधिक शाखाओं ने 27 अगस्त को एक साइक्लोथोन रैली 3.0 का आयोजन किया गया।इसी मुहिम के तहत रविवार को सुबह 7:00 बजे धनबाद कोयलांचल शाखा और झरिया समृद्धि शाखा के संयुक्त तत्वाधान के तहत मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम साइक्लोथोन ‘फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज’ को धनसार चौक से शुरू कर के जेपी चौक होते हुए वापस प्रारंभिक बिंदु धनसार चौक तक किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रांत के प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी को दोनो शाखा के अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। रविवार को लगभग 40 बच्चों के साथ इस कार्यक्रम को किया गया जिसमें तीन सर्वश्रेष्ठ बच्चों को सम्मानित भी किया गया।और सभी बच्चों को शाखा द्वारा प्रशस्ति पत्र,जूस और फूड पैकेट दिया गया।साइक्लोथोन कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक चांदनी मित्तल, शीतल बिलासिया,अध्यक्ष नीरज अग्रवाल,उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल,ललित अग्रवाल, शेखर मोदी,राहुल मजरिया,विष्णु भीमसरिया और साथ ही साथ झरिया समृद्धि शाखा के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।


