जमुई झाझा-: थानाक्षेत्र के दिघरा गांव में घर के बगल में ईट गिराने का विरोध किये जाने का विरोध करने पर एक महिला के साथ गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट में घायल हुई महिला की पहचान उर्मिला देवी पति किशोर यादव के रूप में हुई है। घायल महिला का इलाज के लिए उसके पति के द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया जहां घायल महिला का इलाज किया गया। घायल महिला के पति ने बताया कि गांव के ही रहने वाले रोहित यादव, किशुन यादव, उपेंद्र यादव एक साथ मिलकर घर के बगल में ईट गिरा रहा था कि तभी मेरी पत्नी इसका विरोध किया तो वे लोग मेरी पत्नी के साथ गाली गलौज करने लगा और लाठी से मेरी पत्नी पर प्रहार कर घायल कर दिया। महिला के द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाया है।