*सूत्रों के मुताबिक बस्ताकोला सामुदायिक भवन के समीप चल रहा देह व्यापार*
*आवाज उठाने पर फसा देते है झूठे केस में*
झरिया: कुछ समय से झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है। एक ओर आम लोगों के विरुद्ध हत्या, लूटपाट, बलात्कार ,चोरी जैसे अपराध जोरों पर हैं तो दूसरी ओर कानून के रखवाले कहलाने वाले पुलिस कर्मचारी भी अपराधी तत्वों के हाथों सुरक्षित नहीं महसूस कर रही हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला का है. जहां मनबढ़ युवक ने खुलेआम महिला पुलिस को जान मारने की धमकी दिया है.
*क्या है पूरा मामला*
झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला गोशाला मोड़ के समीप सोमवार 2 जनवरी की दोपहर एक निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट धनबाद निवासी संतोष कुमार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की सूचना मिलने पर झरिया थाना के ए एसआई परवीन बानो अपने पुलिस जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंची, और मामले को शांत करने की कोशिश की. परंतु कुछ स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. झरिया थाना में पदस्थापित एएसआई परवीन बानो के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट संतोष कुमार व हंगामा कर रहे युवकों को पकड़ कर थाना ले आई.
कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि गोशाला मोड़ स्थित सामुदायिक भवन के समीप देह व्यापार जैसे कुछ अवैध कारोबार होते हैं. वहां कई बाहरी व अनजान लोगों का आना जाना होता है, स्थानीय लोगों में इस बात की नाराजगी है कि बाहरी लोगों का आनजान से यहां मारपीट की घटनाएं अक्सर घटती रहती हैं. अगर कोई आवाज उठाता है तो उस पर झूठा केस करवा देता है, डर से कोई कुछ नही बोलता है।
. झरिया थाना प्रभारी पंकज झा ने कहा कि इंश्योरेंस कंपनी एजेंट संतोष कुमार द्वारा मामला दर्ज कराया गया है. महिला पुलिस के साथ अभद्रता व सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई बातें सामने आई हैं. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
झरिया थाना के ए एसआई परवीन बानो ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि शराब पीकर सामुदायिक भवन के पास किसी व्यक्ति को पीट रहा है. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे, और दोनो युवक को समझाने का कोशिश किया। लेकिन ये लोग हमारे साथ ही हाथापाई करने लगा और गोली मारने की धमकी देने लगा था।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com