भोपाल। भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर हमला किया है. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है उसको लेकर राज्य सरकार को डिपार्टमेंट ऑफ भ्रष्टाचार खोल लेना चाहिए. उद्यानिकी विभाग में भ्रष्टाचार उजागर करने वाली आईएएस अधिकारी कल्पना श्रीवास्तव को हटाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में यही होता है, जो भ्रष्टाचार उजागर करता है, उसे पद से हटा दिया
*प्याज के बीज खरीदी में हुआ भ्रष्टाचार*
उद्यानिकी विभाग में प्याज घोटाले को लेकर विभाग की प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव ने आयुक्त मनोज अग्रवाल से ही स्पष्टीकरण मांगा है. उद्यानिकी विभाग द्वारा इस साल दो करोड़ रुपए में बिना टेंडर निकाले 90 कुंटल प्याज की खरीदी की गई थी. आरोप है कि सब्जी बीज बेचने की कीमत 1100 रुपये प्रति किलो थी जिसे 2300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा गया.
*किसान ने की थी शिकायत*
इसकी शिकायत एक किसान मुकेश पाटीदार ने की थी. इसके बाद जांच के आदेश दिए गए थे. खरीदारी नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन के तहत की गई थी. मामले में विभाग की प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव ने जांच के आदेश दिए थे और इस खरीदी को लेकर विभाग के कमिश्नर मनोज अग्रवाल को कटघरे में खड़ा किया था. हालांकि राज्य सरकार ने दो दिन पहले प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव को पद से हटा दिया.
उधर, इसको लेकर कांग्रेस ने सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए थे. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर लिखा था कि अजब और गजब मध्य प्रदेश का जिस प्रमुख सचिव ने प्याज घोटाला उजागर किया उसी को विभाग से हटा दिया।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com