• Thu. Nov 30th, 2023

भारत ज्ञान विज्ञान समिति का आगामी 11 वीं राष्ट्रीय सम्मेलन जनवरी 2024 के संदर्भ में आयोजन समिति का बैठक सम्पन्न

ByAdmin Office

Sep 29, 2023
Please share this News

 

लिंडसे क्लब ( धनबाद ) आज दिनांक – 29 सितम्बर 2023 को लिंडसे क्लब हीरापुर, धनबाद में भारत ज्ञान विज्ञान समिति का आगामी 11 वीं राष्ट्रीय सम्मेलन जनवरी 2024 आयोजित होने के संदर्भ में लेकर आयोजन समिति धनबाद का बैठक आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ.दीपक कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई । तथा इस बैठक का संचालन जिला सचिव भोला नाथ राम के द्वारा किया गया ।
इस बैठक में मंचासीन में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. काशी नाथ चटर्जी , भारत ज्ञान विज्ञान समिति के उपाध्यक्ष सह अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क के महा सचिव आशा मिश्रा , वैज्ञानिक चेतना उप समिति के राज्य अध्यक्ष प्रो. डॉ. दीपक कुमार सेन , राज्य उपाध्यक्ष हेमन्त कुमार जायसवाल , मुमताज आलम व जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष बालेश्वर बाउरी मौजूद थे ।
आज के बैठक के शुरुआत में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रारंभिक काल के साथी सह पुटकी क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार स्व. शंभू नाथ भगत के तस्वीर पर माल्यार्पण कर एक मिनट का मौन रखते हुए इनके जीवन पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ.काशी नाथ चटर्जी द्वारा कहा गया कि पत्रकार के आर्थिक स्थिति खराब होने के बौजुद भी कलम को नही बेचें , कोयलांचल के जन समस्याओं को लिखते रहते थे । ऐसा सच्चे पत्रकार के नामों पर गतिविधि चलाने की आवश्कता हैं ताकि हमारे बीच में इनका त्याग , तपस्या , कर्तव्य जैसे विचार बना रहें।
इसके पश्चात भारत ज्ञान विज्ञान समिति के 11 वीं राष्ट्रीय सम्मेलन के अग्रसेन भवन हीरापुर , धनबाद में दिनांक – 19 जनवरी से 2024 तक के सम्मेलन को लेकर आयोजन समिति की दूसरी बैठक में राष्ट्रीय महासचिव द्वारा प्रगति के विषय में बताएं । मुख्य रूप अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क के राष्ट्रीय महासचिव आशा मिश्रा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार स्व. शंभू नाथ भगत को श्रद्धांजलि देते हुए कहीं की आज के स्थिति के में इनके जैसा पत्रकार बहुत ही मुश्किल से मिलते है ।
इसके पश्चात आयोजन समिति के दूसरी बैठक के संदर्भ में कहें कि भारत ज्ञान विज्ञान समिति का आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन धनबाद जिले के अग्रसेन भवन हीरापुर धनबाद ( झारखंड ) में दिनांक – 19 जनवरी से 21जनवरी 2024 तक आयोजित होगी । यह भारत ज्ञान विज्ञान समिति का 11वीं व झारखंड राज्य में तीसरी बार आयोजित होने जा रही है । इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से 120 प्रतिभागी भाग लेंगे । जिनमें देश दुनिया के जाने – माने जन वैज्ञानिक , शिक्षाविद , पर्यावरण विद सामाजिक कार्यकर्ता आदि उस्थित रहेंगे ।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन को सफलता पूर्वक करने हेतु अब तक 100 से अधिक सदस्यों का संचालन समिति का गठन किया गया है । भारत ज्ञान विज्ञान समिति 11 वीं राष्ट्रीय सम्मेलन के सफलता पूर्वक करने के लिए
आयोजन समिति अच्छे से कार्य कर रही है । आज के बैठक के संदर्भ में उपरोक्त के अलावा
सम्मेलन करने हेतु विकाश कुमार ठाकुर , राजू बाउरी , रजनी कांत मिश्रा , रानी मिश्रा , परेश नाथ बनर्जी , मनोज महतो , पूजा सरकार , प्रेम कुमार शर्मा
रतन सिन्हा , व गणेश मंडल अपने विचार रखें व धन्यवाद प्रो. डॉ.दीपक कुमार सेन द्वारा किया गया । तथा आज के बैठक में डी. एन.शर्मा , संध्या देवी , पप्पू पंडित शाकिला बानो आदि लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *