झरिया .भारतीय मानवाधिकार संगठन द्वारा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया जबसे उन्होंने कार्यभार संभाला है झरिया की कानून व्यवस्था दुरुस्त की है गौरतलब हो 15 अगस्त को प्रेस क्लब झरिया के द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा के पूर्व कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा झरिया में माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था समय रहते पुलिस ने उसको नियंत्रित किया 16 अगस्त थाना परिषद में दोनों समुदायों के बीच चल रही बैठक इस बीच एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया गया भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का-फुल्का बल प्रयोग किया था दोनों पक्षों की ओर से दो-दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी जिनको जेल भी भेजा गया बैठक के दौरान वरीय अधिकारियों के समक्ष थाना प्रभारी संतोष सिंह ने अपने संबोधन में कड़ा रूख अपनाया इसके बाद पूरी तरह माहौल शांत हो गया सिंह द्वारा दिए गए संबोधन को लगभग तीन लाख से अधिक लोगों अपना कमेंट देकर सब ने दी बधाई या झरिया शहर के गर्व का विषय है विषय है आज इसी को लेकर टीम ने मोमेंट और शाल देकर प्रभारी को सम्मानित किया इस मौके पर अध्यक्ष शिवम कुमार बजाज द्वारा उन्हें मोमेंटो भेंट की गई एवं उनके कार्यो के लिए उन्हें बधाई दी एवं आगे संगठन द्वारा चलाए जाने वाले अभियान *पुलिस जनता की दोस्त* कार्यक्रम की जानकारी दी उन्होंने अपना पूरा सहयोग देने की बात कही । कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष(जाँच दल) आंनद अग्रवाल द्वारा किया गया एवं उन्होंने थाना प्रभारी को अंग वस्त्र देकर उनका सम्मान किया । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शिवम बजाज , महानगर अध्यक्ष(जाँच दल) आनंद अग्रवाल , महानगर मंत्री विशाल अग्रवाल , जिला मंत्री प्रियंका कुमारी , जिला कार्यकारी महामंत्री आनंद केशरी , जिला उपाध्यक्ष(सामाजिक सुरक्षा) सुमित खेतान , महानगर मंत्री जाँच दल आज़ाद अहमद आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे ।