नई दिल्ली: अखंड भारत मिथिला दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष भी माता दुर्गापूजा धूमधाम से मनाने जा रही है।जहां पूजा के अवसर पर भक्ति और श्रद्धा के साथ मिथिला संस्कृति की अमिट छाप देखने को मिलेगी।
विगत 22दिल्ली के खिजराबाद में अखंड भारत मिथिला दुर्गापूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गापूजा में देखने को मिलेगा भक्ति और श्रद्धा के साथ मिथिला संस्कृति की झांकी वर्षों से नई दिल्ली स्थित खिजराबाद गांव मे मिथिलांचल समाज द्वारा बहुत ही भव्य और शानदार तरीके से माता जगत जननी मां दुर्गा की पूजा करती आ रही है।
जिसमें प्रवासी बिहारी से लेकर मिथिलांचल से पूर्वांचल तक और कह सकते हैं की हिंदुस्तान के कोने-कोने के रहने वाले तमाम भक्तों द्वारा यहां पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है और पूरे नवरात्रि तक यहां पर मां दुर्गा का मिथिलांचल परंपरा के द्वारा माता जगत जननी की पूजा अर्चना किया जाता है।
अखंड भारत मिथिला दुर्गा पूजा समिति एक रजिस्टर्ड पूजा समिति है जिसका अध्यक्ष श्री हरे कृष्ण कर्ण, उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र कुशवाहा महासचिव श्री हरि कामत, सचिव महेश महतो, कोषाध्यक्ष शंकर शाह जी बृजमोहन कामत, शिव जी मण्डल शम्भू नाथ मण्डल, राम मण्डल, हरे राम मण्डल, भोला यादव, यश्वंत यादव ,परमानंद रॉय, कामेश्वर महतो, मोती लाल, पुलिंदर मंडल शुभकांत कामत रामदेव मंडल गणेश मण्डल, निरंजन झा, पवन यादव, रंजीत यादव रोहित राज, राम प्रसाद यादव,कामेश्वर मंडल जैसे हजारो कार्यकारी सदस्य हैं जो अपनी अपनी तरफ से पूजा के कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न कराते हैं। सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहता है।
इस अवसर पर अखंड भारत मिथिला दुर्गा पूजा समिति ने सभी सहयोगी और दानदाताओं , भक्तों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए आगामी 15 अक्तूबर 2023 से लेकर 24 10 2023 तक माता रानी की पूजा होने तक सादर आमंत्रित किया हैं।


