• Thu. Dec 7th, 2023

ब्रेन ट्यूमर अब लाइलाज नहीं: प्रो. डॉ. आरएन. भट्टाचार्य एमरी हॉस्पिटल कोलकाता के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन विशेषज्ञ डॉ.भट्टाचार्य अब अपना हॉस्पिटल में देंगे सेवा

ByAdmin Office

May 28, 2023
Please share this News

 

*गोविंदपुर :* एमरी अस्पताल कोलकाता के निदेशक व प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन प्रो. डॉ. आर.एन. भट्टाचार्य ने रविवार को अपना हॉस्पिटल, साहिबगंज मोड़, गोविंदपुर में कहा कि ब्रेन ट्यूमर अब लाइलाज बीमारी नहीं रही । इसका उपचार संभव है और इस बीमारी से ग्रस्त लोग उचित इलाज के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हो रहे हैं । उन्होंने लकवा व मिर्गी के दौरे,याददाश्त में कमी,कमर एवं गर्दन दर्द,मस्तिष्क में खून आना,मस्तिष्क में पानी जमना, मस्तिष्क चोट,स्लिप डिस्क, दिमागी बुखार,सिर दर्द आदि के बारे में मरीजों को कई सलाह दी । उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक अपना हॉस्पिटल,साहिबगंज मोड़, गोविंदपुर में सेवा देंगे। इसके लिए संबंधित मरीजों को त्वरित सुविधा के लिए अपना हॉस्पिटल में पहले से पंजीयन करा लेना होगा। अपना हॉस्पिटल के निदेशक मो. सलाउद्दीन ने डॉ. भट्टाचार्य का स्वागत किया और यहां सेवा देने के लिए उनका आभार प्रकट किया उन्होंने कहा अब धनबादवासी अनुभवी और विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन डॉ. आर.एन. भट्टाचार्य से अपने ही शहर में ससमय इलाज करवा कर स्वस्थ होंगे साथ ही इलाज में कम खर्च से लाभान्वित होंगे। अब न्यूरो से ग्रसित मरीजों को शहर से दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस मौके पर अस्पताल के मो. आमिरुद्दीन, शमशेर रजा, अशोक कुमार, अनिता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *