बोकारो: गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचटी थाना क्षेत्र के असनाबेड़ा टोला में दीपक कुमार महतो के परिवार के सदस्य करम त्योहार मनाने में जुटे थे.
पूरे घर द्वार की सफाई की जा रही थी. महिलायें करम पर्व के उपवास में थीं, लेकिन अचानक बेटे की हत्या की खबर आई.
उनके बेटे भोला कुमार महतो की हत्या महाराष्ट्र के कल्याण में कर दी गयी है, जिससे परिवार के सदस्य अवाक रह गये. हत्या के आरोपियों की धर पकड के लिये पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.


