झा. डेस्क
बोकारो : जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ के कोचागोड़ा के समीप सड़क निर्माण कार्य (भारत माला प्रोजेक्ट) में लगे एक डोजर व रोलर में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के उग्रवादियों ने आग लगा दी.
उग्रवादियों ने लेवी के लिए जैनामोड़ से गोला तक सड़क निर्माण करा रही एनजी प्रोजेक्ट कंपनी के डोजर व रोलर को आग के हवाले किया है.
घटना रविवार की देर रात लगभग 12.30 बजे की है. थाना से महज डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि एनजी प्रोजेक्ट कंपनी की ओर से भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जैनामोड़ से गोला मगनपुर तक फोरलेन कार्य किया जा रहा है.
प्रोजेक्ट का कार्यालय जरीडीह थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित कसमार सड़क के किनारे है. आगजनी के बाद पीएलएफआइ के केंद्रीय संगठन ने यादव जी के नाम से मौके पर कई पोस्टर भी छोड़े हैं. इसमें पीएलएफआइ के यादव जी के नाम से संदेश था. पोस्टर में पांच करोड़ रुपये मांगे जाने की बात लिखी गयी थी. घटना के वक्त स्थल पर कंपनी के कर्मचारी व अन्य वाहन भी खड़े थे. कर्मचारियों के अनुसार दो व्यक्ति काले रंग के कपड़े पहने हुए थे. दोनों का चेहरा ढका हुआ था. रोलर व डोजर को आग को हवाले करने के बाद जंगल की तरफ भाग निकले. घटना के बाद मौके पर पहुंची जरीडीह पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिया, वहीं देर रात फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझायी. एक पेड़ में लगे पोस्टर को जब्त किया.