अंतर्कथा प्रतिनिधि
झरिया: एचपीसी भुगतान की मांग को लेकर ठेका मजदूरो का पाथरडीह कोल वाशरी स्थित जेएसडब्ल्यू कोल वाशरी में जारी आंदोलन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। वहीं ठेखा मजदूरो के एचपीसी एवं अन्य मांगो को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी परियोजना पदाधिकारी एवं जेएसडब्ल्यू प्रबंधन के साथ वार्ता की। जिसमे प्रबंधन ने मजदूरो के एचपीसी भुगतान एवं अन्य मांगों पर सहमति जताई। जिसके बाद मजदूरो ने आंदोलन वापस ले लिया है।
वार्ता में भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि बीसीसीएल एवं मिवान प्रबंधन की आपसी लड़ाई में मजदूर पीस रहा है। जेएसडब्ल्यू प्रबंधन ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन 6 महीने से बकाया राशि का भुगतान नही कर रहा है। इस कारण एचपीसी भुगतान करने में अड़चनें आ रही है। वार्ता में बीसीसीएल पाथरडीह पीओ डी अधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर जेएसडब्ल्यू का बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया। रागिनी सिंह ने शाम तक ठेका मजदूरो को एचपीसी के साथ वेतन स्लिप देने, एक सप्ताह के अंदर बकाया एरियर पर डीपी के साथ वार्ता कर सकारात्मक पहल कराने, बोनस भुगतान कराने, क्लीनिंग मजदूरो को एचपीसी देने की बात कही। जिसपर प्रबंधन ने सहमति जताई। वार्ता में बीसीसीएल पीओ डी अधिकारी, कार्मिक प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, जेएसडब्ल्यू वाशरी जीएम केके सिंह, एजीएम एचआर संजय कुमार, भाजपा जोड़ापोखर मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडेय, भाजपा जिला उपाध्यक उमेश यादव, अखिलेश सिंह, छोटू सिंह, संतोष शर्मा, पूनम देवी, देबू महतो, पप्पू पांडेय, दिलीप भारती, श्रवण गोराई, अमर कुमार आदि उपस्थित थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com