लखनऊ ::- चुनाव आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) के लिए वोटिंग की तारीखों (UP Election Dates) के ऐलान के बाद सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में टिकट बंटवारे की प्रकिया तेज़ हो गई है। बीजेपी ने राज्य मुख्यालय में 24 सदस्यीय चुनाव समिति की आज अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी टिकट के तमाम दावेदारों पर चर्चा होने के साथ ही पहले चरण के प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए जाने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ स्थित बीजेपी मुख्यालय में यह बैठक शाम चार बजे होगी। जिसमें मुख्यममंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ ही संजीव बालियान, राजवीर सिंह, विनोद सोनकर, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य, अरुण सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, वाई सत्य कुमार, सुनील ओज, संजीव चौरसिया प्रमुख रूप से शामिल होंगे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com