दरभंगा: गुरुवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) की वार्षिक सीनेट की बैठक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई. इस वर्चुअल बैठक में विवि के वर्ष 2022-23 के लिए 17 अरब 44 करोड़ घाटे के बजट को मंजूरी दी गई. साथ ही नए सत्र से अमानत और जीपीएस प्रणाली समेत 34 नए कोर्स को भी मंजूरी दी गई.
बैठक का उद्घाटन एलएनएमयू के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रति कुलपति प्रो. डॉली सिन्हा और रजिस्ट्रार प्रो. मुश्ताक अहमद ने संयुक्त रूप से किया. रजिस्ट्रार प्रो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि, कोविड-19 को देखते हुए विवि ने वार्षिक सीनेट की बैठक को ऑनलाइन संचालित करने करा निर्णय लिया. इसके तहत अधिकतर सदस्य अपने घरों से ऑनलाइन जुड़े थे.
प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि, विश्वविद्यालय का वर्ष 2022-23 का कुल बजट 17 अरब 44 करोड़ 40 लाख 94 हजार 331 रुपये मात्र का पारित हुआ. इसमें विश्वविद्यालय के निजी स्रोत कुल आय 85 करोड़ 22 लाख 40 हज़ार 114 रुपए अनुमानित है. इस तरह विश्वविद्यालय के निजी स्रोत से प्राप्त होने वाले आय के सामंजन के बाद 16 अरब 59 करोड़ 18 लाख 54 हज़ार 217 रुपये का घाटे का बजट पारित किया गया है.
इस बजट को मंजूरी के लिए राजभवन और सरकार को भेजा जाएगा. विवि में नए सत्र से अमानत और जीपीएस प्रणाली में सर्टिफिकेट समेत 34 नए कोर्स शुरू करने को भी मंजूरी मिली है. वहीं, विवि के कुलपति प्रो.सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, पहली बार ऑनलाइन मोड में सीनेट की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में 86 सीनेट सदस्यों ने भाग लिया. उन्होंने कहा सदस्यों ने सभी एजेंडों पर मुहर लगाई.
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com