रिपोर्ट अंतर्कथा ब्यूरो
दानापुर। शाहपुए पुलिस ने मंगलवार की रात्रि दियारा के गंगहारा पंचायत के देव चन्द्र भगत टोला के पास सामुदायिक भवन व निजी मकान में चल रहे नकली विदेशी शराब की फैक्टरी का किया उदभेदन । जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष मो सबीर आलम ने करते हुए बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने तीन महिला को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला में देवमुनि देवी,मछु देवी व अंशु देवी है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त राजू राय समेत 13 के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com