• Thu. Oct 10th, 2024

बिरसा किसान रथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचा

ByAdmin Office

Jan 11, 2024
Please share this News

 

पंकज ठाकुर

बड़कागांव । कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं तकनीकी
परामर्श हेतु गुरुवार को बिरसा किसान रथ बड़कागांव प्रखंड कार्यालय पहुंचा । जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल , बड़कागांव प्रमुख फुलवा देवी , विश्वसुत्रि अध्यक्ष हाजी तबस्सुम , जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बिरसा किसान रथ प्रखंड कार्यालय से निकलकर बड़कागांव पश्चिमी, बड़कागांव मध्य, सिंदवारी , डाडीकला , चेपाकला पहुंचा जहां पहुंचकर किसानों को तकनीकी परामर्श एवं विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया गया । इस कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि रंजन , प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्याम कृष्ण देव पशुपालन विभाग से भ्रमणशील पसुचिकित्सा पदाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, सहकारिता विभाग से प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी भूपनाथ महतो एवम किसान मित्र शमशेर आलम , राजेश्वर महतो, चिंतामणि महतो, प्रभु महतो, मनोज महतो, वासुदेव महतो, कृष्णदेव महतो मौजूद रहे।

Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *