संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा :निरसा
कालूबथान :निरसा से कालूबथान ओपी थाना क्षेत्र में बिना रोक टोक का अवैध बालू के कारोबार रात के अँधेरे में धल्ले से चल रहा हैं!जानकारी के अनुसार निरसा के बैजड़ा घाट से लेकर सिजुवा घाट तक बिना रोक टोक के बालू का कारोबार धल्ले से ट्रैक्टर के माध्यम से चलाया जा रहा हैं!हम आपको बता दे की इन दिनों जो की बालू का उठाव झारखण्ड सरकार की और से बालू घाट से बालू का उठाव 19/नवम्बर तक बंद रहेगा!जबतक झारखण्ड सरकार के तरफ से कोई फैसला नहीं हो जाता तबतक किसी घाट से बालू का उठाव बंद रहेगा!लेकिन सरकार के बातो का अवहेलना करते हुए!बालू माफियाओं ने स्थानीय पुलिस के मदद से अवैध बालू का कारोबार जोरो से चल रहा हैं!सूत्र :बताते हैं! निरसा पुलिस से लेकर कालूबथान पुलिस तक रात के अँधेरे में ट्रैक्टर के माध्यम से बालू का कारोबार जोरो से चल रहा हैं!जो रात को आम आदमी का चलना मुश्किल हो जाता हैं!जिसके चलते लोग रात को कम चलते हैं!वैसे दिन को देखने में लगेगा कुछ नहीं चलता हैं!लेकिन रात के अँधेरे में अब बालू का अवैध कारोबार चल रहा हैं!


