रिपोर्ट, अरुण कुमार सैनी
. धनबाद बाबूडीह बैंक ऑफ इंडिया से पॉलिटेक्निक कॉलेज की तरफ जाने वाले सड़क के किनारे शैलेश शर्मा के बरसों पुराना जर्जर मकान का दो मंजिला बालकनी बीच सड़क पर रात के 8:30 बजे लगभग जोरदार आवाज के साथ गिर गया ! यह सड़क काफी व्यस्तम सड़क है इस सड़क से रोज लाखों व्यक्ति अपने अपने कार्य से आवागमन करते हैं यह एक संयोग ही था जो उस समय कोई भी व्यक्ति उस तरफ से नहीं गुजरा था वरना आज एक बहुत बड़ी घटना घट जाती और कईयों की जान जा सकती थी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खतरा अभी टला नहीं है क्योंकि उक्त मकान का आधा हिस्सा ही गिरा है अभी आधा बालकनी गिरना बाकी है जो कभी भी गिर सकता है इसमें जिला प्रशासन को पहल कर उक्त मकान के बचे हुए जर्जर बालकनी को अभिलंब गिराने की व्यवस्था करनी चाहिए! अन्यथा कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है


