• Wed. Sep 11th, 2024

बाबा साहब की मनाई गई पुण्यतिथि

ByAdmin Office

Dec 7, 2023
Please share this News

 

*अंतर्कथा प्रतिनिधि*

झाझा-अंबेडकर समाज कल्याण कमेटी तेलियाडीह एवं अंबेडकर विचार मंच की ओर से बुधवार को संविधान निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डाॅ.नीरज साह,मुख्य अतिथि के रूप दिल्ली एम्स के पूर्व डाॅयेक्टर डाॅक्टर जगदीश प्रसाद उपस्थित होकर कार्यक्रम का उदघाटन किया और उसके मुख्य अतिथि एवं मंच के संयोजक भारत भूषण,अध्यक्ष रंधीर पासवान, सचिव अरविंद कुमार,बनारसी पासवान,निखिल रजक,प्रो.रामाअवतार सिंह सहित अन्य उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।कार्यक्रम में डाॅ.नीरज साह ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि संविधान निर्माता,भारत रत्न,बाबा साहेब केवल एक जाति वर्ग के नही बल्कि पूरे मानव जाति के लिये प्रेरणा स्त्रोत है।आज हमलोगों को उनके बताये गये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।बाबा साहेब ने स्वतंत्र भारत का संविधान लिखने का काम नही किया।वे बहुत बड़े अर्थशास्त्री,न्यायविद,राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे।डाॅ जगदीश प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब ने लोकतंत्र को मजबूत बनाये रखने में अपनी अहम भूमिका अदा किया।बाबा साहब का योगदान भारत के राजनीतिक इतिहास में अमूल्य है।कार्यक्रम के दौरान दूर दराज से आये लोगों का स्वास्थ्य जांच भी किया गया।आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का 68वां पुण्यतिथि बहुत ही धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम का अध्यक्षता साधु शरण दास जी का नेतृत्व में हुआ ईस श्रद्धांजलि सभा का मुख्य अतिथि अर्चना कुमारी दास लोकसभा प्रत्याशी जमुई एवं मुकेश यादव जी उन्होंने बताया कि आज उस महामानव का महापारिनिर्वाण दिवस है, जिन्होंने अपने जीवन की परवाह न करते हुए भारत के शोषित पीड़ित लोगों की उत्थान के लिए अपना समस्त जीवन गुजार दिए! ऐसे मसीह को हम लोग आज याद कर रहे हैं बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर अमर रहे, जय हिन्द, जय भारत ! कमेटी का सभी सदस्य भी मौजूद रहे अध्यक्ष फागू दास सचिव विनोद दास कोषाध्यक्ष शिव दास विपिन दास अरूण दास दिलीप दास दीपक दास नवीन दास विकास दास धीरज दास उदय दास एवं समस्त तेलियाडीह के ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *