घटना शर्मसार
केंदुआ।केंदुआडीह थाना अंतर्गत बांसजोड़ा गड़ेरिया बस्ती में एक पिता ने अपने ही सौतेली पुत्री के साथ जवदस्ती करने की कोशीश की इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित पुत्री ने अपने स्कुल से फोन पर मांगी सहायता। बच्ची को बचाने आए शिक्षक को आरोपी पिता और दादा ने मारने के लिए कुल्हाड़ी उठा ली।हालाँकि हो हल्ला सुनकर स्थानीय काफी लोग जुट चुके थे।लोगो ने आरोपी और उसके पिता कि जमकर पिटाई कर केंदुआडीह पुलिस के हवाले कर दिया है।पीड़ित बच्ची का उम्र 12 वर्ष बताया जा रहा है और वह एक स्कुल में 8 वीं कक्षा कि छात्रा है।घटना के सम्बन्ध बताया जाता है कि
बच्ची के माँ और पिता की प्रेम विवाह है।और दोनों मजदूरी करते है।घटना के दिन पीड़ित बच्ची घर पर अकेली थी उसकी माँ काम करने चली गई थी की मौका पाकर सौतेले पिता ने घटना को अंजाम दिया है।एवं बच्ची द्वारा फोन किये जाने पर स्कूल से सहायता करने आए शिक्षक को पिता और दादा ने मारने के लिये कुल्हाड़ी
उठा दी ऐसी हरकत देख स्थानी लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी और
केंदुआडीह पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।