• Thu. Nov 30th, 2023

बस्ताकोला में विवाहिता ने की आत्महत्या

ByAdmin Office

Sep 29, 2023
Please share this News

 

अंकित केशरी (avn)

झरिया बस्ताकोला नोनिया बस्ती मे गुरुवार को विवाहिता ज्योति देवी (26) अपने ससुराल में कमरे के छत के रेलिंग से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. जबकि एक दिन पूर्व बुधवार को ज्योति अपना जन्मदिन पूरे उल्लास के साथ परिवार के सदस्यों के साथ मनाया था. घटना की सूचना पाकर झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिलने की चर्चा है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका ज्योति देवी का पति रोहित नोनिया उर्फ बड़का शादी विवाह में पंडाल बनाने का व्यवसाय करता है. टेंट हाउस के नाम से बस्ती में ही टेंट हाउस दुकान चलता था. बस्ती के बगल स्थित शिव मंदिर प्रांगण में गणेश पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया है. रोहित अपने 3 साल के पुत्र के साथ मेला गया हुआ था. दिन में करीब 3 बजे जब वह मेला देखकर घर पहुंचा तो ज्योति का कमरा अंदर से बंद था. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला तो आसपास के लोग घर के समीप जाम हो गए. छत का करकट तोड़कर देखा तो अंदर ज्योति फंदे से झूल रही थी. ज्योति छत के रेलिंग से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया था. घटना के वक्त उसका 3 साल का पुत्र भी उसके पति के साथ मेला देखने गया था. घटना की सूचना पाकर मृतका की मां एवं अन्य परिजन उसके मायके सिजुआ मलकेरा से नोनिया बस्ती पहुंचे. हालांकि समाचार लिखे जाने तक मायके के पक्ष के लोगों ने लिखित शिकायत पुलिस को नहीं की थी. घटना के बाद परिजनों का रो रो के बुरा हाल है. मोहल्ले के लोगों का कहना था कि एक दिन पूर्व जहां ज्योति अपने जन्मदिन पर काफी खुश दिख रही थी. वहीं दूसरे दिन इस तरह के घटना को हो जाने का किसी को एहसास भी नहीं था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *