धनबाद:- ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र में रेगनी पंचायत निवासी अजय चौहान(32) की मौत रेल लाइन पार करते ट्रेन की चपेट में आने से हो गई.वह ईस्ट बसुरिया के आउट सोर्सिंग कंपनी के मेस में काईस्टम करता था. काम को लेकर उसका रोज आना-जाना था. रविवार को भी ड्यूटी के लिए घर से सुबह निकला था.तभी रेलवे क्रॉसिंग पार करते हुए रेल गाड़ी की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.सूचना मिलते ही ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.