*रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव*
कुल्टी, सेल ग्रोथ वर्क्स कुल्टी कारखाने के अंदर गुरुवार की देर शाम को साल 2008 से बंद केंटिन का जीर्णोद्धार के बाद मार्डन केंटिन का उदघाटन मुख्य महाप्रबंधक शुभाशीष सेन गुप्ता ने किया। उदघाटन के पूर्व केंटिन की विधि-विधान से पूजा-पाठ किया गया। मालूम हो कारखाना बंद होने पर 2008 में कारखाना फिर से चालू हुआ, लेकिन कारखाना की केंटिन चालू नहीं हुई थी। केंटिन की मरम्मती कर आधुनिक रूप दिया गया। जहां साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहां गया हैं।
इस संबंध में केंटिन संचालक तथा रुपानाधाम ट्रेडिंग एंजेसी के मालिक अमित कुमार सराफ ने बताया हैं कि कारखाना में कार्यरत लगभग 400 ठेका श्रमिक एंव लगभग 50 सरकारी कर्मचारियों को इस का लाभ मिलेगा। न्यूनतम दर गुणवत्तापूर्ण भोजन तथा नास्ता की व्यवस्था की जाएगी। केंटिन बन जाने से मजदूरो को चाय पानी के लिए अब बहार नहीं जाना पड़ेगा और समय की बचत होगी। उन्होंने कहां कि अधिकारियों के आदेश का हरसंभव पालन किया जाएगा। जिससे किसी प्रकार की शिकायत न हों।
इस अवसर पर जीएम पीएंडए देवाशीष घोष, जीएम नन फरेस एम के भांगड़े, स्टील फाउंड्री आलोक चंद्रा, आइडल सौंप एन ईश्वर, डीजीएम काशीनाथ कर्मकार, जीएम के दे, अरुणाभ मुखर्जी, गौरव दास, उत्पल मंडल समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com