• Sun. Sep 8th, 2024

प० बंगाल कुल्टी पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी ने किया पौधारोपण कार्यक्रम का श्री गणेश

Byadmin

Aug 6, 2024
Please share this News

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव

पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आसनसोल नगर निगम के सहयोग से पर्यावरण को स्वच्छ और साफ बनाने के उद्देश्य से 58 नंबर वार्ड के विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत मंगलवार को एकता वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के उपस्थिति में वार्ड पार्षद संजय नोनिया ने बोराचक रेलवे साइडिंग क्षेत्र में वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस मौके पर, पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर समिति के सदस्य आनंदकांत, विनोद साव ,दीपक साव, राकेश नोनिया, वसंत नोनिया, अजीत चौहान, संजीत नोनिया,रंजीत नोनिया और अन्य कई सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान समिति के सदस्य आनंद कांत ने कहा कि पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल नगर निगम के सहयोग से 58 नंबर वार्ड के विभिन्न जगह पर लगभग 300 पौधा रोपण करने का निर्णय लिया है।

जिसके तहत मंगलवार को बोराचक रेलवे साइडिंग क्षेत्र में लगभग 15 पौधा लगाया गया। इसका उद्देश्य यह है कि जिस तरह ग्लोबल वार्मिंग के कारण पूरा विश्व परेशान है। तापमान बढ़ रहा है। बाढ़ की घटनाओं से लोग तबाह हो रहे हैं।ऑक्सीजन की कमी हो रही है। वातावरण प्रदूषित हो रहा है। इससे बचने का एक ही उपाय है वृक्षारोपण। ताकि वातावरण स्वच्छ और साफ रहे। लोगों को उचित मात्रा में ऑक्सीजन मिले।

प्रदूषण रहित वातावरण में लोग सांस ले सकें। उन्होंने कहा कि आम जनता को भी ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों से मेरा अपील है कि वे लोग एक-एक पौधा अवश्य लगायें। ताकि आने वाले समय में ग्लोबल वार्मिंग से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि केवल पौधा लगाने से ही दायित्व पूर्ण हो गया ऐसा नहीं है। बल्कि पौधा लगाने के बाद उसकी देखरेख भी करना जरूरी है।

जिस तरह हम अपने बच्चों को पाल-पोश कर बड़ा करते हैं। उसी तरह पौधों को लगाने के बाद उसकी देखरेख भी जरूरी है। ताकि पौधा सही तरीका से बड़ा हो सके। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के तहत नया क्वार्टर स्थित फ्रीडम क्लब, अंबेडकर क्लब, शिव मंदिर प्रांगण, सिद्धार्थ पोखर स्थित कब्रिस्तान के अलावा अन्य जगहों पर भी पौधारोपण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *