• Sun. Sep 8th, 2024

प० बंगाल कुल्टी जनता दल यूनाइटेड की पूर्व राज्य सभा संसद कहकशां परवीन को पश्चिम बंगाल राज्य कमिटी का पर्यवेक्षक बनाया गया।

ByAdmin Office

Sep 4, 2024
Please share this News

 

 

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव

कुल्टी, जनता दल यूनाइटेड की पूर्व राज्य सभा संसद कहकशां परवीन को पश्चिम बंगाल राज्य कमिटी का पर्यवेक्षक बनाए जाने पर बुधवार को राज्य उपाध्यक्ष तथा कुल्टी निवासी विजय कुमार सिंह ने बधाई दी और राज्य में पाटीॅ को मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श किया गया।

इस संबंध में पश्चिम बंगाल जदयू के उपाध्यक्ष तथा जेडआरयूसी पूर्व रेलवे के सदस्य विजय कुमार सिंह ने बताया कि कल मगंलवार को जदयू यूनाइटेड की पश्चिम बंगाल के राजनीतिक मामले को लेकर पटना मुख्यालय में बैठक हुई। जहां बंगाल की नवनियुक्त अर्ब्जवर कहकशां परवीन, पूर्व राज्य अध्यक्ष अमिताभ दत्ता, कोलकाता हाइकोर्ट के अधिवक्ता तथा राज्य सदस्य नुरुल होदा, राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष संजय झा, राष्ट्रीय प्रर्वक्ता रविशंकर की उपस्थिति में बैठक हुई।

कुल्टी स्टेशन के निकट के रहने वाले राज्य उपाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि दुर्गापूजा के पूर्व आसनसोल में राज्य कमेटी की बैठक होगा। जहां सदस्यता अभियान से लेकर पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी का चुनाव को लेकर चर्चा की जायेगी और आसनसोल में सभा करने के अलावा पुरूलिया में भी सांगठनिक बैठक होने के बाद जनसभा का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पटना में हुई बैठक में कोलकता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और इस कांड की तीव्र भर्त्सना की गई। राज्य सदस्य और कोलकाता हाइकोर्ट के अधिवक्ता नुरुल होदा ने कहां कि राज्य में महिला मुख्य मंत्री के रहते हुए महिलाए यहां सुरक्षित नहीं हैं । मुख्य मंत्री को पद त्याग कर देना चाहिए और बिहार को धमकी देने वाली मुख्य मंत्री पहले बंगाल की कानून व्यवस्था पर ध्यान दे। उसके बाद किसी राज्य पर आक्षेप लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *