रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी,आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सह कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी ने गणेश पूजा के अवसर शनिवार को शहर के वार्ड नंबर 67 के बराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हाइमस्ट लाइट का उदघाटन किया। जहां उस वार्ड की टी॓एमसी की महिला पार्षद टुम्पा चौधरी भी मौजूद थी।
इस दौरान पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी ने बताया कि बराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीमाचंल में रहने के कारण बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। जो बच्चा जनन के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं। रात में बहार से आने वाले लोगों को परेशानी होती थी। लेकिन हाइमस्ट लाइट लग जाने से लोगों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर पार्षद टुम्पा चौधरी, मुन्ना खान, टुन्नी लोहिया, तोनु मुखर्जी, दीनानाथ दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com