*रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव*
कुल्टी, रांची से धनबाद आने के क्रम में गुरुवार को पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में रेल यात्री का मोबाइल फोन छूट गया। जिसकी शिकायत 139 पर बराकर आरपीएफ की गई। शिकायत मिलने पर ट्रेन से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया।
इस संबंध में आसनसोल रेलमडंल अंतर्गत बराकर आरपीएफ थाना के प्रभारी पीके शाहा ने बताया कि झारखंड के जामताड़ा जिला अंतर्गत अंबा गांव के कुंडहित थाना क्षेत्र के रहने वाले श्रीया चक्रवर्ती का मोबाइल फोन रांची से धनबाद उतराने के दौरान ट्रेन में छूट गया। जिसकी सूचना 139 पर बराकर आरपीएफ की गई। जिसमे कहां गया कि कोच नंबर एस फोर, सीट नंबर 16 पर मोबाइल फोन छूट गया हैं।
सूचना मिलने के साथ ही अपरेशन अमानत के तहत कार्रवाई की गई और आन ड्यूटी बराकर आरपीएफ थाना के एएसआई आरऐ सिंह बताये गए बर्थ के अनुसार छानबीन करने पर भीभो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद कर रेलयात्री को जानकारी दी गई और रेलयात्री को मोबाइल फोन कागजी कार्रवाई के बाद सौंप दिया गया। जिसकी कीमत लगभग 15 हजार 500 रूपए हैं। रेल यात्री ने मोबाइल फोन मिलने पर बराकर आरपीएफ का अभार व्यक्त किया।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com