*रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव*
कुल्टी, सेल ग्रोथ वर्क्स कुल्टी प्रबंधन के साथ बुधवार को ठैका मजदूर बरुण शर्मा के मामले को लेकर आसनसोल नगर निगम की एमआइसी इंद्राणी मिश्रा और आइएनटीटीयूसी के साथ बैठक में प्रबंधन ने आश्वासन दिया हैं कि बहुत जल्द वरुण को नौकरी देदी जाएगी।
इस संबंध में कुल्टी ब्लांक आइएनटीटीयूसी के अध्यक्ष बाबू दत्ता ने बताया हैं कि अनशनकारी बरुण कुमार शर्मा के मामले को लेकर सेल ग्रोथ वर्क्स कुल्टी के मुख्य महाप्रबंधक शुभाशीष सेनगुप्ता, एजीएम जेड आदिल तथा एक अन्य अधिकारी की उपस्थिती में बैठक हुई। जहां सहमति के आधार पर आश्वासन दिया कि वरुण को ठेकेदार से बातचीत करने के बाद बहुत जल्द नौकरी देदी जाएगी। बैठक में वरुण को लेकर सीजीएम ने यह भी कहां कि इस का स्वास्थ्य ठीक नहीं हैं। जिस पर बाबू दत्ता ने कहां कि आप तीन महिना काम करवा कर देखे, इस बीच कोई परेशानी होती हैं तो बताइए। अच्छा से काम नही करता हैं तो आप कोई भी कारवाई करते हैं तो हमलोग कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे। सीजीएम ने यह भी कहां कारखाना की स्थिति अच्छी नही हैं। विकास के लिए सभी का सहयोग चाहिए। उन्होंने कहां कि सीआरएस फंड से सड़क निर्माण कार्य भी जल्द शुरु होगा।
बैठक के बाद बरुण का आमरण अनशन तुड़वाया गया जहां पार्षद नदीम बबलू भी उपस्थित थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com