नई दिल्ली : कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने परिवार के एक सदस्य और उनके एक कर्मचारी के Covid-19 संक्रमित होने की जानकारी दी है. कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अलग-थलग कर दिया गया है. हालांकि प्रियंका Covid-19 परीक्षण में निगेटिव पाई गई हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर बताया कि मेरे परिवार के एक सदस्य और मेरे एक कर्मचारी ने कल COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. मैंने आज निगेटिव परीक्षण कराया है. हालांकि डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं अलग-थलग रहूं और कुछ दिनों के बाद फिर से परीक्षण कराऊं।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com