प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भव्य समारोह में नया संसद भवन देश को सौंपा। उन्होंने कहा कि यह नया भवन विकसित भारत के संकल्पों की पूरा होते हुए देखेगा। नए रास्तों पर चलकर ही नए प्रतिमान गढ़े जाते हैं। सुबह 7:30 बजे मोदी नए भवन पहुंचे।
अनुष्ठान के बाद प्रधानमंत्री ने पवित्र ‘सेंगोल’ (राजदंड) को साष्टांग प्रणाम किया। इस दौरान तमिलनाडु के कई आदिनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया। फिर सेंगोल को नए लोकसभा भवन में स्थापित किया। PM मोदी ने संसद भवन के निर्माण में जुटे कर्मियों को सम्मानित भी किया। पीएम ने इन श्रमजीवियों को उनके योगदान के लिए शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किए।
पीएम ने कहा, ‘हमारे श्रमिकों ने अपने पसीने से इस संसद भवन को इतना भव्य बना दिया है। अब हम सभी सांसदों का दायित्व है कि इसे अपने समर्पण से और ज्यादा दिव्य बनाएंगे।’


