
अंतर्कथा प्रतिनिधि
जमुईझाझा-: मंगलवार की संध्या बेला में प्रखंड क्षेत्र के टहवा गांव स्थित मदरसा दारूल उलूम मोहम्मदिया में जलसा ए दस्तार बंदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मारूफ आलीमेंदिन पहुंचे जिसमें 25 बच्चों को कुरान पाक मुक्कमल किया। जलसा में साजिद साहब ने कुरान व हदीस के रिवायत पर कहते हुये बताया कि देश में अमन चैन,शांति बनाने में हमलोगों को अपना फर्ज सदैव निभाते रहना चाहिये। नेकी के रास्ते पर चलकर गरीब मजलूम की हमेशा मदद करे ताकि अल्लाह ने जो खितमत हमलोगों को दी है उसे लोगों के बीच बांटा जा सके। उन्होनें मुस्लिम भाई बहनों को पांच वक्त नमाज पढ़नें,बच्चों को नेक इल्म देने,अधिक से अधिक बच्चों को प्रत्येक साल कुरान मुकमल करने के लिये प्रेरित किया। आगे उन्होनें कहा कि अगर दुनिया और आख्ेरत दोनों में कामयाब होना चाहते है तो हमसभी लोगों को अल्लाह के बताये गये रास्ते पर चलकर आपस में कोई भेदभाव नही करें। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि हसन अखलाक,मोइन अंसारी,मौलाना तसवीर,मुफ्ती मोहम्मद असरारूल हक सही बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग रातभर जलसा में अपनी उपस्थिति बनाये रखे हुये था।
There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com


