दारू (हजारीबाग): आज आज दिनांक 28 फरवरी 2024 को प्रखंड के दारु चौक में घरेलू रोजमर्रा से संबंधित वस्तुओं के मार्ट का उद्घाटन किया गया. इस मॉल में घरेलू,पार्टी फंक्शन एवं सभी तरह के खाद्य पदार्थ ,घरेलू सजावट ,कपड़े बर्तन, सौंदर्य वस्तुएं ,खिलौने एवं सैकड़ो उत्पादों का प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रखंड के सैकड़ो ग्रामीण ने आकर लाखों रुपए का खरीदारी किया गया. उक्त प्रदर्शनी में RCM जो की एक घरेलू उत्पादों को निर्माण करने वाली एक कंपनी के प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, कामेश्वर महतो,सुनील कुमार झा, कल्कि मंडल, देवचंद महतो, प्रेमचंद मंडल, शिबू मुर्मू, विनीत कुमार, नरेंद्र प्रसाद मौजूद थे एवं कंपनी के और भी दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे. मार्ट के सह-संस्थापक वरुण कुमार एवं RCM के संजय कुमार झा के द्वारा रिबन काटकर मार्ट का उद्घाटन किया गया. RCM के संजय कुमार झा जो की कंपनी के स्टार रूबी हैं कहा की हमारी कंपनी सबसे बेहतरीन वस्तुओं का उत्पादन करती है साथ में इसका मूल्य बहुत ही न्यूनतम रखा गया है ताकि सभी लोगों के पहुंच में हमारा उत्पाद आ सके एवं एक ही छत के नीचे सभी घर के उपयोगी वस्तुओं का खरीदारी किया जा सके जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा. इस कंपनी सह-संस्थापक वरुण कुमार जी से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारा दुकान 50 साल से दारू में स्थापित है और उत्कृष्ट वास्तु कम दामों पर ग्राहकों को पहुंचना ही हमारा लक्ष्य है. अंततः सभी RCM आरसीएम के कर्मचारी गण एवं मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ने जय RCM नारा लगाते हुए संपन्न किया.
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com