अंतर्कथा प्रतिनिधि
जमुई झाझा-: वृद्धा,विधवा,दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर मंगलवार को अंबेडकर चैक से बिहार किसान समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में लोग निकलकर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और सरकार से पेंशन में बढ़ोतरी करते हुये दो हजार रूपये प्रतिमाह देने की मांग को रखा। बिहार किसान समिति के सदस्य विनोद यादव ने कहा कि सरकार इनलोगों को पेंशन की राशि 400 दे रही है लेकिन इतनी कम पेंशन की राशि मिलने से इनलोगों को जीवन गुजर बसर भी नही हो रहा है। इतनी कम राशि में इनलोगों को एक माह तक पानी खरीदकर भी पी नही सकते है। उन्होनें आगे कहा कि कई राज्यों में पेंशन की राशि में बढ़ोतरी हो चुकी है लेकिन बिहार में पेंशन बढ़ोतरी नही किया जा रहा है इससे साफ जाहिर होता है कि इनलोगों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार पेंशन बढ़ोतरी इसलिय नही कर रही है कि ये लोग अपनी आवाज नही उठा सकते है। उन्होनें कहा कि पेंशन राशि देने में केंद्र सरकार भी अपना योगदान देती है लेकिन अब बिहार में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद भी पेंशन की राशि में बढ़ोतरी नही की जा रही है। इसलिये इस डबल इंजन की सरकार में पेंशन की राशि में बढ़ोतरी नही हुई तो हमलोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते हुये इसे राज्य का सबसे बड़ा मुददा बनाकर सरकार को घेरने का काम करेगे जबतक हमलोगों की मांग पूरा नही हो जाता है। वही लोगों ने बिहार सरकार के नाम लिखे ज्ञापन को बीडीओ रविजी को सौंपा और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। मौके पर बड़ी संख्या में पेंशनधारी मौजूद थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com