आसनसोल ,16 मार्च , 2024:
होली के त्योहार के दौरान आसनसोल और पटना तथा आसनसोल और रक्सौल के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की भीड़ को समायोजित करने के लिए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल को स्पेशल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस त्योहार के दौरान, यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल का लक्ष्य यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन का विकल्प उपलब्ध कराना है।
रंगों का जीवंत त्योहार ,होली पूरे भारत में व्यापक रूप से मनाया जाता है जहां यह समुदायों को सहर्ष एक साथ लाता है। हालाँकि, इस दौरान यात्रा की बढ़ती माँग के कारण अक्सर ट्रेन की टिकट उपलब्ध कराने में चुनौतियाँ आती रहती हैं।
03511 आसनसोल-पटना होली स्पेशल 23.03.2024 को (01 ट्रिप) आसनसोल से 08:35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 14:50 बजे पटना पहुंचेगी और 03512 पटना-आसनसोल होली स्पेशल 23.03.2024 को (01 ट्रिप) पटना से 16:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अंतर्गत अपने मार्ग में चित्तरंजन, जामताड़ा, विद्यासागर, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।
उपर्युक्त स्पेशल ट्रेन में 08 द्वितीय श्रेणी (जीएस), 04 द्वितीय श्रेणी चेयर कार और 02 अशक्तजन के लिए द्वितीय श्रेणी लगेज रेक (एसएलआरडी) के कोच होंगे।
03549 आसनसोल-रक्सौल होली स्पेशल22.03.2024 (01 ट्रिप) को आसनसोल से 19:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06:00 बजे सुबह रक्सौल पहुंचेगी और 03550 रक्सौल-आसनसोल होली स्पेशल 23.03.2024 (01 ट्रिप) को 07:45 बजे रक्सौल से प्रस्थान कर उसी दिन 20:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अंतर्गत अपने मार्ग में चित्तरंजन, जामताड़ा, विद्यासागर, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।
इस उपर्युक्त स्पेशल ट्रेन में 06 एसी 3-टियर, 02 एसी-2 टियर, 08 स्लीपर श्रेणी, 03 द्वितीय श्रेणी (एलएस), 01 पावर कार और 01 की संख्या में अशक्तजन के लिए द्वितीय श्रेणी लगेज रेक (एसएलआरडी) के कोच होंगे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com