जमुई झाझा-: लोकसभा चुनाव को लेकर सोहजाना मोड़ के पास बनाए गए चेकपोस्ट पर स्टैटिक सविलांस टीम के साथ लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र रविदास के द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ उलझनें के मामलें में पूर्व प्रत्याशी सहित अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में स्टैटिक सविलांस टीम में नियुक्त सिचाई प्रमंडल झाझा में पदस्थापित कनीय अभियंता अशोक कुमार के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें उन्होनें बताया कि बुधवार को एएसआई निधि कुमारी एवं सशस्त्र बलके साथ स्टैटिक डयूटी पर था कि तभी सोनो से जमुई तरफ जा रही बोलेरो पर 5-6 व्यक्ति सवार था तो उस वाहन को रोका गया एवं गाड़ी चेक करने की बात पर वाहन पर सवार लोग भड़क गए और अनाप सनाप बोलने लगे तथा धैर्य के साथ वाहन जांच करने के बाद वे लोग चला गया और पुनः दस मिनट बाद उक्त बोलेरो आया और वाहन रोककर उसपर सवार सभी लोग उतरा और एएसआई एवं सशस्त्र से उलझ गया। सूचना पाकर झाझा थाना से अतिरिक्त पुलिस बल के आने पर तीन लोगों को पकड़ा गया जिसकी पहचान धोबियाकुरा गांव के रहने वाले उपेंद्र रविदास, कैलाश रविदास और मिर्जापुर बहरियाबाद यूपी के रहने वाले नीरज सिंह के रूप में हुई जबकि अन्य तीन मौके स्थल से फरार होने में सफल रहा। वही पूर्व प्रत्याशी एवं वाहन पर सवार अन्य लोगों के द्वारा पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल से हाथाबाई में घायल एएसआई सहित आरती कुमारी एवं पंकज कुमार का इलाज झाझा रेफरल अस्पताल में किया गया। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार तीनो लोगों को जेल भेजा जाएगा और अन्य जो लोग फरार हुए उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com