बड़कागांव- कुलदीप कुमार का रिपोर्ट
बीती रात सोमवार को अवैध कोयला कारोबार को लेकर बड़कागांव इंस्पेक्टर नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा सघन छापेमारी की गई जिसमें पुलिस के द्वारा डोकाटांड से अवैध कोयला लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है।
अवैध कोयला लदा हुआ ट्रैक्टर थाना ले लाया गया। मामले को लेकर बड़कागांव थाना में चालक एवं वाहन मालिक के ऊपर मामला दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर सह बड़कागांव थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि निरंतर छापेमारी की जाएगी एवं अवैध कारोबारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।