पुटकी :- पुटकी थाना क्षेत्र के पुटकी श्री नगर में 28 वर्षीय युवती खुशबू देवी को युवक के द्वारा अस्तुरा से हमला कर घायल किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है।
पुटकी श्री नगर ब्यूटी पालर में काम कर रही युवती पर सियालगुदरी बस्ती के रहने वाले नोसाद आलम ने रविवार की दोपहर में ब्यूटी पालर में घुस जान लेवा हमला कर दिया , हमला होते ही युवती हो हल्ला करने लगी , हो हल्ला सुन रूम मालिक व आस – पड़ोस के लोग आने के बाद युवक भाग खड़ा हुआ , घटना में युवती के गर्दन व हाथ में चोट लगा है , युवक भागते हुए युवती के मोबाइल भी लेकर भाग गया । युवती ने थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी । वही युवक को पुटकी पुलिस घटना को गम्भीर मानते हुए हिरासत में ले लि
युवती ने बताया की में अपने प्लार में काम कर रही थी की अचानक युवक आकर जानलेवा हमला कर दिया जिससे मेंरे गर्दन व हाथ में चोट लगी है , मेने हो हल्ला की जिससे मेरा रूम मालिक आगया नही तो कुछ भी हो सकता था , रूम मालिक आते ही युवक मेरे मोबाइल लेकर भाग गया । पुलिस ने युवक को रात में ही पकड़कर थाना ले आयी।
पुटकी पुलिस घटना की जाँच कर रही है ।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com