पुटकी :- पुटकी थाना क्षेत्र के पुटकी बाज़ार में देर रात 1)चाय व 2)सब्ज़ी की दो दुकान में पुटकी थाना प्रभारी मनोहर करमाली के नेतृत्व में छापा मारी हुई जहाँ कुल लगभग 5000₹ के अवैध महुआ व अंग्रेज़ी शराब के साथ एक वक्ति हीरा महतो हुआ ग्रिफ़्तार व एक अन्य फ़रार । छापेमारी से अवैध शराब बिक्रेताओं में हड़कंप मच गया है ।
पुटकी पुलिस पकड़े गये अवैध शराब बिक्रता के विरोध हीरा महतो व फ़रार अखिलेश कुमार महतो के विरोध मामला दर्ज कर क़ानूनी करवाई कर अन्य छापेमारी कर रही है।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com